रामपुरम के 20 परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
गौरव दुनिया न्यूज़ 14 जून 2021। बीजापुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पे तहसील भोपालपटनम तेलंगाना मार्ग पर स्थित ग्राम रामपुरम के पास हाईवे रोड के किनारे त्रिपाल से डेरा बनाकर बारिश के मौसम में भी 20 परिवारों के साथ वर्तमान मे रह रहे हैं और अपने परिवारों के साथ घर बना कर रहने के लिए स्थाई पट्टा वन विभाग से देने की अपील कर रहे हैं
उसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बनाए हुए ढेरों को गिराने के कोशिश करने पर पीड़ित परिवारों के बीच विवाद शुरू हुआ मौके पर जानकारी मिलते ही भूतपूर्व जनपद सदस्य श्री टी गोवर्धन एवं वर्तमान जनपद सदस्य श्री सुनील गुरला भूत पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती नीला बाई लम्बाड़ी कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री अफजल खान कांग्रेस समर्थक श्री कुशाल खान गोल्लागुड़ा सरपंच श्री रमेश जी आकर दोनों के बीच की आपसी विवाद को शांत किया ।
तत्पश्चात मानव आयोग ब्लॉक अध्यक्ष पब्लिक डिपार्टमेंट भोपालपटनम से सुधाकर आईला ने जानकारी लेने पर उनसे बातचीत करने के दौरान उन्होंने अपनी राय विस्तार से बताइए है
उन्होंने कहा है हम ग्राम गोल्लागुड़ा तहसील भोपालपटनम के निवासी है हम जाति चमार के अंतर्गत आते हैं जो कि पूर्व में हमारे परदादा ओ से 2,3 डिसमिल जमीन में घर बना कर रहते थे आज हमारी तीसरी पीढ़ी हुआ है हम लोगों के रहने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है और हमारे परिवार में महिलाओं को जगह की कमी के कारण बाथरूम की भी सुविधा दे नहीं पा रहे हैं बारिश के मौसम में 2 किलोमीटर की दूरी जंगल में बाथरूम के लिए जाना पड़ता है इसीलिए हम लोग पिछले 5 वर्षों से इस वन विभाग के जमीन को कब्जा कर संघर्ष कर रहे हैं इतना ही नहीं मुख्यमंत्री राहत कोष शिविर में भी हमने आवेदन किया है मंत्रालय तक गुहार लगाई है लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है जमीन को कब्जा कर रोकने के बाद से वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में हमारे बनाए हुए ढेरों को भी जबरदस्ती गिराया गया है और उन्होंने कहा है की आगे राजस्व विभाग से निर्देश लेने के लिए राजस्व विभाग भी इस विषय का फैसला लेने में विफल रहा है
इधर श्री बसंत राव TATI जी जिला पंचायत सदस्य ने फिर एक बार अपनी प्रतिक्रिया जताई है उन्होंने कहा है की जरूर ये पिछले वर्षों से गंभीर विषय का मुद्दा बना रहा है और कई दफा इन पीड़ित परिवारों के बारे में समाचार पत्रों में भी इस विषय को लेकर जिक्र किया गया है मैंने पिछले कुछ वर्षों से इनके समस्याओं को जिला प्रशासन से लेकर छत्तीसगढ़ शासन तक पहुंचाया है लेकिन अब तक इनकी समस्याओं को गंभीरता से किसी ने भी नहीं लिया है इनकी समस्या को आगे बढ़ाकर इसके निदान के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए मै तैयार हूं और उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया है कि 15 जून को हमारे क्षेत्रीय विधायक माननीय विक्रम शाह मंडावी जी भोपालपटनम प्रवास पर आ रहे हैं हम पीड़ितों के साथ मिलकर इस विषय में चर्चा करेंगे उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश जारी रखेंगे
अब हम देखेंगे कब इन पीड़ितों परिवारों को न्याय मिलेगा और कब शासन इनके समस्याओं का समाधान करेगा..!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button