♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*▪️खरसिया के रेलवे साइडिंग में कोयला डंपीग की पर्यावरण विभाग से नहीं है स्वीकृति।* *▪️जिला पर्यावरण अधिकारी नवीन मालवीय पहुंचे रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने।*

*▪️खरसिया के रेलवे साइडिंग में कोयला डंपीग की पर्यावरण विभाग से नहीं है स्वीकृति।*
*▪️जिला पर्यावरण अधिकारी नवीन मालवीय पहुंचे रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने।*

खरसिया/ कोयला डंपीग के लिए रेलवे द्वारा रेलवे साइडिंग की पर्यावरण विभाग से कोई भी स्वीकृति ही नहीं ली गई है और नहीं उनके द्वारा कोयला डंप करने के लिए आवेदन दिया है। आज जिला पर्यावरण अधिकारी नवीन मालवीय ने रेलवे साइडिंग की सूक्ष्म जांच करते हुए उन्होंने स्वयं स्वीकार किया, जिस प्रकार से खरसिया नगर के बीचों कोयला जो गिर रहा है इससे जो उड़ने वाली धूल है उससे लोगों का स्वास्थ बिगड़ रहा है।
ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा किसी प्रकार से noc नहीं ली गई है,वही विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने भी रेलवे साइडिंग में कोयला गिराये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते होते हुए रेलवे के हठधर्मिता के विरूद्ध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन दिया गया है तथा जनता के हित पर तत्काल कोयला साइड को हटाने की मांग की गई है। वार्ड नंबर1 से 5 एवं 9 से 17 वार्ड में इसका दुष्प्रभाव हो रहा है लोग बीमार हो कर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, रेलवे प्रशासन द्वारा निजी लाभ को देखते हुए जनता के स्वास्थ्य का कोई भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है ।
आज खरसिया में पर्यावरण विभाग के अधिकारी निरक्षण के लिए पहुंचे, जहां जनता ने अपना दुखड़ा पर्यावरण अधिकारियों को को सुनाया, जब रेलवे साईडिग पूर्व में जो बनाए गई थी वह अनाज चावल धान सीमेंट फ़र्टिलाइज़र के लिए बनाया गया था परंतु रेलवे द्वारा जन समस्याओं को ना जानते हुए भारी मात्रा में कोयला गिराकर लोगों के स्वास्थ्य का खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि रात को गर्मी के कारण जब लोग छत पर सोते हैं तब सुबह उठने पर उनके नाकों में कोयला घुस जाता है लोग बिमार हो रहे हैं अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं घर चारों तरफ से काले हो जाते हैं कपड़े पूरे काले हो जाते हैं पीने का पानी भी काला पड़ रहा है यहां तक सड़कों में कोयले के परत जम गई है पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या को देखकर स्वयं आश्चर्यचकित हुए की इतनी बड़ी गलती रेलवे ने कैसे की है स्वास्थ के प्रति कोई भी ध्यान रखा गया है लोगों की समस्या वाजिब है रेलवे को तत्काल साईडिग बन्द कर देना चाहिए ।
आज भारी संख्या में लोग पर्यावरण अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचे थे उन्होंने दबे जुवान से भी कहा है कि अगर कोयला साइडिंग हटाई नहीं गई तो खरसिया की जनता उग्र आंदोलन करेगी तथा परिवहन होने वाले कोयला ले जाने वाली गाड़ियों को रोकी जाएगी इसके लिए रेलवे प्रशासन जवाबदार होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129