*▪️खरसिया में सड़क सुरक्षा अभियान: एसपी दिव्यांग पटेल की उपस्थिति में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा हेलमेट वितरण*
*▪️खरसिया में सड़क सुरक्षा अभियान: एसपी दिव्यांग पटेल की उपस्थिति में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा हेलमेट वितरण*
खरसिया। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन और रायगढ़ पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आज रानीसागर चौक में एक व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी दिव्यांग पटेल और हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक मनोज गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट का वितरण किया गया, जिससे लोगों को सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान एसपी दिव्यांग पटेल ने हेल्पिंग हैंड्स क्लब के कार्यों की सराहना की और कहा, “मानव सेवा में यह संगठन अत्यंत सक्रिय है, और उनका यह प्रयास सराहनीय है।” उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है।
इस अवसर पर खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, चौकी प्रभारी संजय नाग, और हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इनमें बंटी सोनी (संरक्षक), अंकित अग्रवाल (अध्यक्ष), नमन अग्रवाल, बिन्नी सलूजा, अविचल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, विकास शारदा, रजत शर्मा, अंबर अग्रवाल, अनिकेत अग्रवाल, राहुल डनसेना, और कैलाश शर्मा शामिल थे।
इस पहल के माध्यम से पुलिस और हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने यह संकल्प लिया कि वे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इस कार्यक्रम ने न केवल उपस्थित लोगों को जागरूक किया, बल्कि सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक सहयोग को भी बढ़ावा दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button