राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एमपी दौरे का दूसरा दिन, उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन, स्वच्छता के लिए करेंगी श्रमदान, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
भोपाल। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। वे आज उज्जैन और इंदौर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति महोदया उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगी। वे स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगी। साथ ही स्वच्छता मित्रों को सम्मानित भी करेंगे। इस दौरान प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार सुबह (19 सितंबर) को इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगी। उज्जैन आगमन के बाद राष्ट्रपति सुबह 10.10 बजे ग्राम ढेंडिया स्थित होटल रुद्राक्ष परिसर में देश की स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई-मित्रों से संवाद करेंगी और स्वच्छता पखवाड़े संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति ग्राम ढेंडिया होटल रुद्राक्ष परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन और उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वागत भाषण देंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट वितरित करेंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button