सरस्वती शिशु मंदिर लोचन नगर में भक्तिमय वातावरण में भगवान विश्वकर्मा का किया पूजा“““““`
`
सरस्वती शिशु मंदिर लोचन नगर में भक्तिमय वातावरण में भगवान विश्वकर्मा का किया पूजा
रायगढ़। कन्यासंक्रान्ति के पावन दिवस में सृजन एवं निर्माण के प्रतीक देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोचन नगर रायगढ़ में हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से भगवान विश्वकर्मा जी पूजन अर्चन किया गया।
भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन विद्यालय के संगणक कक्ष में विधिवत पूजन किया गया।इसमें संस्था प्रमुख श्री श्याम लाल पटेल जी समस्त आचार्य परिवार एवं किशोरभारती कन्या भारती के पदाधिकारीयों ने पूजन अर्चना की।भगवान विश्वकर्मा जी को विधी पूर्वक उनके छायाचित्र के समक्ष तिलकवंदन कर पुष्प, भोग प्रसाद अर्पित कर दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित किया।इसके बाद सभी भक्तों सुमधुर स्वर में भगवान विश्वकर्माजी की आरती की गई।इसी प्रकार विद्यालय के वाहन(छात्रों के लिए वैन)की भी पूजा की गई।और फिर प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्याम लाल पटेल जी ने कहा कि अनादि काल से ही भारत तकनीक के क्षेत्रों में अग्रणी रहा है।जैसे विश्वकर्मा जी ने पुष्पक विमान का निर्माण किया।भगवान शंकर की प्ररेणा से स्वर्णमयी लंका में सुंदर किले का निर्माण किया।इस प्रकार उन्होंने देवताओं के अनेक महलों को बनाया।
इस प्रकार अंजनी श्रीवास्तव ने भी कहा कि भगवान विशवकर्मा एवं उनके औरस पुत्रों नल और नील ने समुद्र में पत्थरों और शिलाओं सेतु का निर्माण किया।विश्वकर्मा जी द्वारिकापुरी का निर्माण किया।अतः हम कह सकते हैं कि हमारे यहाँ का तकनीकी ज्ञान हमेशा से ही उन्नत रहा है।इस आयोजन में आचार्य उत्तरा महेश, श्रीपति यादव, विकास सोनी आचार्या प्रियंका रेड्डी(संगणक शिक्षिका), नीलिमा अमन, पुष्पांजलि साहू, विमला साहू, चन्द्रकान्ती विश्वकर्मा, संघमित्रा, कविप्रिया ठाकुर,रेणुका, ज्योति स्वर्णकार,सानिया टण्डन, शारदा गुप्ता एवं किशोरभारती कन्याभारती के पदाधिकारियों ने भक्तिमय तथा उत्साहित होकर पूजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार विभाग प्रमुख अंजनी श्रीवास्तव ने बताई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button