तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से टकराई, दो की मौत
भिलाई-रायपुर | थाना पाटन अंतर्गत ग्राम अरसनारा चौक के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कार्पियो सीजी 7 सीएस 3777 के चालक ने तेज रफ्तार से पाटन से दुर्ग की ओर जा रहे थे। इस दौरान स्कार्पियों वाहन की रफ्तार काफी तेज थी अनियंत्रित हो गई। कार को चालक उतई निवासी कृष्ण कुमार राठौर चला रहा था। इसमें खुर्सीपार जोन 1 निवासी विमल कुमार, जोन 3 सडक़ 13 भीमलाल नाग, सेक्टर 2 गौरी शंकर ठाकुर सवार थे। उक्त लोग वाहन में सवार होकर अमलेश्वर से घर लौट रहे थे। तभी वाहन अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में मौके पर चालक कृष्ण कुमार और विमल कुमार की मौत हो गई। वहीं भीमलाल, गौरीशंकर घायल है। घटना की सूचना मिलने पर पाटन पुलिस तुरंत पहुची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेज दिया। मृतकों के शव को मरचूरी पीएम के लिए भेजा गया। उसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। दुर्ग पाटन मार्ग पर अरसनारा के समीप अभी कुछ देर पहले एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई । स्कॉर्पियो में सवार सात लोग थे। जिनमें से स्थानीय लोगों के मुताबिक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button