शिवा साहू केस में रुपए की वापसी के लिए सरसीवां पुलिस थाना में शीघ्र जमा करें आवेदन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / जिले के बहुचर्चित शिवा साहू केस, जिसमें लोगों ने पैसा डबल करने के नाम पर रुपए पैसे दिए। वो सभी संबंधित व्यक्ति अपने पैसे की वापसी के लिए आवेदन सरसीवां पुलिस थाना में जितनी जल्दी हो सके (अनुमानित 6 सितंबर 2024 तक) निश्चित रूप से जमा कर दें। पैसा वापसी के लिए पुलिस चालान के पूर्व शायद यह अंतिम मौका है। आवेदन जमा करने के संबंध में एसपी ऑफिस के मीटिंग में भी आला अधिकारी द्वारा आवेदन सरसीवां पुलिस थाना में जमा करने के संबंध में बताया गया था, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल, संजय मानिकपुरी, ओंकार केशरवानी, जगन्नाथ वैरागी उपस्थित थे। शिवा साहू केस में जिला प्रशासन ने शिवा साहू के सभी गाड़ियों, जमीन और बैंक खातों में जमा रुपयों को सीज किया है, पैसा वापसी के आवेदनकर्ताओं के बारे में फैसला माननीय न्यायालय द्वारा दिया जाएगा, जिससे उनकी राशि मिलेगी।
सरसीवां पुलिस थाना के अधिकारी टीकाराम खटकर से शिवा साहू केस में पूछने पर जानकारी दी गई कि आगामी दिनों में लगभग 10 सितंबर 2024 के आसपास चालान कोर्ट में जमा किया जायेगा। चालानी कार्यवाही के पूर्व जितने पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा पैसे की वापसी के लिए आवेदन प्राप्त होंगे उसे कोर्ट में पैसा वापसी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button