शादी तो करनी नहीं, फिर क्या करना है? जब मां के पूछने पर करण जौहर ने कहा- मुझे बच्चे चाहिए
करण जौहर बॉलीवुड के उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जो सरोगेसी के ज़रिए पिता बने हैं. करण साल 2017 में जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने थे. करण और उनकी मां हीरू जौहर यश और रूही की देखभाल करते हैं. अब करण ने बताया है कि कैसे और कब उन्होंने सरोगेसी के ज़रिए पापा बनने का फैसला किया था.
द वीक से बात करते हुए करण जौहर ने बताया कि जब वो 40 साल के थे तभी उन्होंने अपनी मां के सामने ये ज़ाहिर कर दिया था कि वो बच्चे चाहते हैं. उन्होंने बताया, “जब मैं 40 का था, मेरी मां ने मुझसे सवाल किया कि शादी तो करनी नहीं है तो तुमने जिंदगी को लेकर क्या प्लान किया है. मैंने उनसे कहा मुझे सच में बच्चे चाहिए. ये सुनकर वो खुश हुईं पर मुझे वक्त चाहिए था.”
आगे करण जौहर कहते हैं कि उनकी मां ने उन्हें दोबारा एक साल बाद फिर से याद दिलाया. मैंने उन्हें तब बताया जब डॉक्टरों ने मुझे बता दिया कि प्रग्नेंसी को तीन महीने पूरे हो गए हैं. उन्होंने कहा, “उम्मीद थी कि बच्चों का जन्म अप्रैल में होगा पर उनका जन्म फरवरी में ही हो गया. उनके पैदा होने के बारे में मुझे लंदन जाते वक्त फ्लाइट से ही ऐलान करना पड़ा क्योंकि मैं जानता था कि कई न्यूजपेपर इस खबर को छाप देंगे. मैं करीब एक महीने बाद अस्पताल जा सका था.
क्या बच्चों को किया जाता है ट्रोल?
करण जौहर सिनेमा के उन कलाकारों में हैं, जिनकी खूब ट्रोलिंग होती है. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को इंटरनेट से खूब प्यार मिलता है. उन्होंने, “मुझे ट्रोलिंग की आदत है, पर हैरत की बात है कि मेरे बच्चों को खूब प्यार मिलता है. अभी भी जब मैं अपने बच्चों के बारे में कुछ शेयर करता हूं तो एक भी निगेटिव कमेंट नहीं आते.”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button