विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीएसपी की बघौद (डभरा) में मंगलवार को बैठक हुई संपन्न
डभरा (सक्ती): विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीएसपी की बघौद (डभरा) में मंगलवार को बैठक हुई संपन्न:-
इस बैठक में सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. जिला प्रभारी श्री बाबू लाल चंद्रा (अमनडुला) ने बैठक में राज्य और देश के बदलते हालात और संबंधित खास घटनाओं पर रणनीतिक चर्चा की. इसके साथ ही संगठन की मजबूती और बीएसपी के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने के अलावा विकासखंड तथा जिलावार प्रगति रिपोर्ट को लेकर आगे नए जरूरी दिशा-निर्देश पर निष्ठापूर्वक अमल करने की हिदायत दी।
बैठक में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आगे कई कार्यक्रम दिए गए. पार्टी द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया:- इसी संदर्भ में अन्य पार्टियों के कार्यकलापों और बदलते राजनीतिक हालात व उससे निपटने के लिए विपक्षी पार्टियों की जारी गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी।
पार्टी द्वारा बताया गया, “राज्य के करोड़ों लोगों के जीवन में भी जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, अशांति तनाव, महिला असुरक्षा व उत्पीड़न और बिजली-पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव जैसी दिन-प्रतिदिन की अनवरत विकट समस्याओं से त्रस्त जीवन के प्रति छत्तीसगढ़ राज्य जूझ रही है”
बीएसपी के ओर से बैठक में “जोन प्रभारी श्री रेशम कुर्रे (ज्वाली) डभरा एवम् “श्री इतवारी बनर्जी” (सिंघरा), सेक्टर अध्यक्ष “श्री चंद्रभागा रात्रे”, तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता “श्री श्याम लाल बरेठ” सम्मिलित रहे।
✍️ आचार्य एस. के. भँवर (प्रबन्ध सम्पादक)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button