आरक्षण विधेयक में देरी करना युवाओं के साथ धोखा: हरिश साहू
आरक्षण विधेयक में देरी करना युवाओं के साथ धोखा: हरिश साहू
05 मार्च को ओबीसी महासभा द्वारा प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रैली बूढ़ा तालाब से श्याम टाकीज तक आक्रोश के साथ निकाली गई।
इस बीच प्रदेश भर के लोग ज्वलंत मुद्दा जातिगत जनगणना आरक्षण विधेयक पर साइन आदि मांगो को लेकर खूब हल्ला बोला।
प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जी ने कहा ज्ञापन पहुंचते ही इस पर त्वरित कार्रवाई करने जोर दिया गया।
संभाग अध्यक्ष बिलासपुर संभाग हरिश साहू ने बताया कि आरक्षण विधेयक को इतने दिनों से रोककर रखना युवाओं छात्र छात्राओं के साथ धोखा है।
इसे गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल को साइन करना चाहिए ताकि सभी प्रकार की भर्ती फिर से शुरू हो सके।
सभी पदाधिकारियों ने एक बात गंभीरता से कहा मांगे पूरी नहीं तो वोट नहीं के स्वर से सभा का समापन हुआ।
✍️ आचार्य एस. के. भंवर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button