ओबीसी हरिश साहू को मिला समता साहित्य अकादमी छ ग राज्य स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति अवार्ड 2023
ओबीसी हरिश साहू को मिला समता साहित्य अकादमी छ ग राज्य स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति अवार्ड 2023
ओबीसी हरिश साहू युवा शक्ति के रूप में एक प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
वे चार संगठनों जैसे शास आई टी आई में प्र कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के जिला उपाध्यक्ष छ ग संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शक्ति इस प्रकार वे अल्प आयु से ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप अपनी सेवा दे रहे हैं।
शिवरीनारायण के समीप गांव तुस्मा के निवासी हैं हरिश साहू जिसको उनकी सक्रियता और समाज में जागरूकता फैलाने आदि उनके कार्यों को देखते हुए समता साहित्य अकादमी छ ग राज्य स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति अवार्ड 2023 से गोनवाड़ा भवन में आज 22 जनवरी को प्रांतयाध्यक्ष ज्वाला जी सचिव एम एल चेलक जी एवं धमतरी जिला के आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया ।
समता साहित्य अकादमी द्वारा हरिश साहू जी की सफलताओ के लिए बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
✍️✍️ आचार्य एस. के. भँवर (प्रबन्ध सम्पादक)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button