राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न
“राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न”
“नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध” शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली का ग्राम बांधा पाली में सात दिवसीय विशेष शिविर ,”ग्रामीण विकास के लिए युवा” एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बारी को ग्राम के मूलभूत योजना से जोड़कर क्रियान्वयन के साथ ही ग्राम के पारा,टोला,मोहल्ला, तालाब व पचरी तथा हैंडपंपों के आसपास की साफ सफाई की गई।
शिविर के दिनचर्या के अंतर्गत प्रातः व्यायाम,योग,परियोजना कार्य, बौद्धिक व मानसिक क्षमता विकास के लिए गोष्ठी परिचर्चा एवं छात्र छात्राओं को गांव के परिवेश से जोड़ने के लिए ग्राम संपर्क के साथ ही जनचेतना से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, रैली आदि का आयोजन के साथ ही छत्तीसगढ़ की पारंपरिक “छेरछेरा अन्नपरब तिहार” में गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क की मांग कर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में अश्वनी पटेल ,(आरकेएम पावर कंपनी) ने अपने महाविद्यालय छात्र जीवन को स्मरण करते हुए शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं शिविर की सफलता की उज्जवल कामना कीl
ग्राम पंचायत बांधा पाली के सरपंच श्रीमती खूनुबाई श्याम कुमार माहेश्वरी ने “अनुशासन” विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं शिविरार्थियों को आह्वान करते हुए कहा कि अनुशासन एवं संयमित जीवन से ही हम ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रूप सिंह माहेश्वरी द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा,बारी योजना के अंतर्गत कंपोस्ट खाद बनाकर अधिक से अधिक फसल प्राप्त करने एवं जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने एवं प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाने के लिए आह्वान किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय प्रांतीय सचिव नीलकंठ साहू द्वारा वर्तमान में ब्लड प्रेशर, मोटापा, शुगर को खान-पान से नियंत्रित कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक शाला बांधा पाली के कुंज राम सारथी (प्रधान पाठक) मनोज कुमार पटेल,चंद्र प्रसाद लहरे, भुनेश्वर सिदार (प्राथ. शा.) से ईश्वर पटेल भगत राम कुर्रे, केदार पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली से राजेंद्र चंद्रा संदीप कुमार सिदार,शिव नंदन साय,प्रकाश स्वर्णकार, अंकिता स्वर्णकार,परदेसी बंजारे ललित सिदार एवं आदित्य साहू तथा गणमान्य नागरिक श्याम कुमार माहेश्वरी, कामेश्वर जायसवाल, लोमस बरेठ, दीनबंधु पटेल,कंचन माहेश्वरी,धनीराम बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे उक्त विशेष शिविर का सफल संचालन टीकाराम सारथी प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी,(रा.से. यो.) के नेतृत्व में किया गया।
सभी शिविरार्थियोंएवं युवाओं के साथ ही ग्रामके बुजुर्गों और महिलाओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति देकर एवं “ग्राम पंचायत बांधा पाली”की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महति भूमिका निभाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button