राष्ट्रीय युवा दिवस गौरव दुनिया न्यूज़ के प्रबन्ध सम्पादक आचार्य एस. के. भँवर बने मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय युवा दिवस
गौरव दुनिया न्यूज़ के प्रबन्ध सम्पादक आचार्य एस. के. भँवर बने मुख्य अतिथि
चुरतेली (डभरा) : गुरुवार 12 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जन्मोत्सव “राष्ट्रीय युवा दिवस” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हमारे गौरव दुनिया न्यूज़ के प्रबन्ध सम्पादक आचार्य एस. के. भँवर वहां के प्राचार्य श्री टीका राम सारथी जी से मिलने उनके स्कूल पहुंचे, तो प्राचार्य जी ने बड़े ही खुशमिजाज ढंग से हमारे प्रबन्ध सम्पादक जी का स्वागत किया तथा उनके द्वारा ही स्वामी विवेकानन्द जी के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा माल्यार्पण किया । स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में किस प्रकार हमारे देश की विरासत, संस्कार, संस्कृति तथा अध्यात्म ज्ञान का प्रसार किया, प्राचार्य जी ने बड़े ही सुन्दर ढंग से बच्चों के सामने प्रस्तुत किए।
वाकई में हमारा भारत हरेक क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा और आगे भी रहेगा, चाहे वो कोई भी क्षेत्र क्यों न हो… अध्यात्म….विज्ञान…मेडिकल साइंस…धातु विज्ञान या आयुर्वेद ही क्यों न हो।
एक अन्य शिक्षक सिदार जी ने “अभिव्यक्ति App” के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी, तथा इसके महत्व को बताया एवम् अन्य शिक्षक भी बच्चों को अपनी तथा स्वामी विवेकानंद जी की आदर्शों को वर्णन किया।
प
हमारे गौरव दुनिया न्यूज़ के प्रबन्ध सम्पादक आचार्य एस. के. भँवर जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों तथा विचारों को ग्रहण करने का संदेश दिया, ताकि हमारे समाज के प्रत्येक युवा उनके जैसा आदर्श कायम कर सके, आचार्य जी की प्रचण्ड वाणी से बच्चों के मन में उत्साह भर गया।
हमारे स्वामी विवेकानंद जी ने जो प्रकाश भारतवर्ष में फैलाया, आशा है वह प्रकाश आज भी समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button