▪️खरसिया विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला संपन्न▪️शिविर में 6331 हितग्राही हुए लाभान्वित।
▪️खरसिया विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला संपन्न▪️शिविर में 6331 हितग्राही हुए लाभान्वित।
खरसिया । मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एन केसरी के मार्गदर्शन में बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ.दिलेश्वर पटेल के प्रयासों से सिविल अस्पताल खरसिया में मेगा हेल्थ कैंप शुक्रवार को सुचारू रूप से संपन्न हुआ। वहीं कैंप में 6331 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त हुआ।
▪️अमृत महोत्सव के दौरान 18 से 22 अप्रैल तक 4320 लोगों ने अपने रोगों की जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। वहीं शुक्रवार को सिविल अस्पताल में लगाए गए हेल्थ कैंप में 1798 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा 213 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवा कर 5 लाख तक का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा सुनिश्चित किया। उल्लेखनीय होगा कि एलोपैथिक ही नहीं अपितु आयुर्वेदिक पद्धति से भी परीक्षण तथा दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
▪️इनका रहा सराहनीय योगदान
मेगा हेल्थ कैंप की सफलता को लेकर एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉ.योगेश पटेल, खरसिया स्वास्थ्य विभाग के आधार स्तंभ अनुभवी एवं सक्रिय सिविल हास्पिटल प्रभारी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ.दिलेश्वर पटेल,डॉ.सजन अग्रवाल, बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल, गायनोलॉजिस्ट डॉ.संजय अग्रवाल, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ.विकास शर्मा, आर्थोपेडिक डॉ.दिनेश पटेल, पैथोलॉजिस्ट डॉ.एस.के राठिया, डॉ.मृत्युंजय, डॉ.वीरेंद्र, डॉ.अजय पटेल, डेंटिस्ट डॉक्टर शशिकला पटेल, डॉ.कुलदीप पटेल तथा
आयुर्वेदाचार्य डॉ. नवीन कुमार, डॉ.जे भोई, डॉ. भोलानाथ मेहर सहित बीपीएम सूरज पटेल, बीईटीओ पद्मा खेस,के.सी पटेल, स्वास्थ्य विभाग के सभी आरएमए, नेत्र सहायक, एनएमए, टीबीएचवी,आरएचओ, सीएचओ एवं डाटा ऑपरेटर,नगर सरकार, जीवन दीप के सदस्यों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button