छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ के आवाह्न पर अपनी बिभिन्न माँगो को लेकर रायगढ़ इकाई धरने पर बैठे
रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ के आवाह्न पर प्राथमिक लघु वनोपज संघ सहकारी समिति प्रबंधक संघ रायगढ़ इकाई आज से मिनी स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है. इनकी प्रमुख मांग है कि तेंदूपत्ता समिति प्रबंधको का नियमितीकरण किया जाये। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में भी तेंदूपत्ता समिति प्रबंधको के नियमितीकरण करने की बात कही थी , लेकिन आज सरकार को सत्ता में रहते तीन साल हो गए लेकिन इनकी मांग अबतक पूरी नहीं हुई है. प्राथमिक लघु वनोपज संघ सहकारी समिति प्रबंधक संघ के रायगढ़ इकाई के पधादिकारियो का कहना है कि इससे पहले भी हमने कई बार ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षण करने की कोशिश की है. लेकिन प्रदेश के मुखिया द्वारा हमारी मांगो को नजर अंदाज किया जा रहा है. आपको बता दे कि अब लघु वनोपज संघ सहकारी समिति प्रबंधक संघ रायगढ़ इकाई अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गया है और जबतक मांग पूरी नहीं होती तबतक धरना जारी रहने की बात कही जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button