
श्रीमद्भागवत कथा: श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह के प्रसंग का किया वर्णन, 2 राधा-कृष्ण की झांकी भी निकाली जिसमे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुचे उच्च शिक्षा मंत्री उमेशनंदकुमार पटेल
रायगढ़ चपले गांव में भव्य एवं विशाल पंडाल में भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग का वर्णन किया गया।जिसमे राधा रानी चपले की बेटी और श्री कृष्ण रायगढ़ की बेटी खुशबु मेहरा बनी हुई थी बड़े सौभाग्य से ऐसा अवसर हमारे क्षेत्र की बेटियों को मिला है ।और कथावाचक अनिरुद्ध महाराज ने कथा पाठ किया। श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण व रुक्मणी विवाह धूमधाम से मनाया और परंपराग तरीके से उपहार आदि भेंट किए। राधा-कृष्ण की झांकी भी निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना की। कथावाचक अनिरुद्ध महाराज ने कहा कि भागवत कथा में विशेष महत्व भगवान श्री कृष्ण विवाह प्रसंग है। इसमें माता रुक्मणी के द्वारा भगवान को लिखे गए प्रेम पत्र पर विशेष महत्व देते हुए सामाजिक सरोकार में पति-पत्नी के दांपत्य जीवन के बारे में उल्लेख किया। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मणी माता से विवाह किया।
इस भागवत कथा के दौरान भजनों पर नृत्य कर श्रद्धालु झूम उठे। जिसमे आयोजित श्रीमद्भागवत में उच्च शिक्षा मंत्री उमेशनंदकुमार पटेल कथा में शामिल हुए और श्रद्धेय अनिरुद्ध महाराज का आशीर्वाद लेकर श्रवण का लाभ लिया कथा आयोजक ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में किए जाते रहेंगे। आयोजक गेंदलाल श्रीवास,सृष्टि श्रीवास ने विशेष योगदान दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button