
*▪️ खरसिया/नहर में पानी छोड़ने के मांग को लेकर शिवसेना ने सौपा कार्यपालन अभियंता अधिकारी को ज्ञापन*
*▪️ खरसिया/नहर में पानी छोड़ने के मांग को लेकर शिवसेना ने सौपा कार्यपालन अभियंता अधिकारी को ज्ञापन*
*पानी का जलस्तर नीचे जाने से लोग पीने के पानी के लिए दर बदर भटक रहे है पिंटू यादव*
खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा आज नहर में पानी छोड़ने के मांग को लेकर कार्यपालन अभियंता मिनी माता बांगो नहर संभाग को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र नहर में पानी छोड़ने का मांग किया गया
आगे की जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की ग्राम पंचायत ,तेलिकोट ,थुसेकेला, औरदा बोटलदा ,महका खरसिया सहित आसपास के विभिन्न छेत्रो में पानी का जल स्तर निचे चले जाने से लोग पीने के पानी के दरबदर भटक रहे है नहर में पानी न होने व बरसात न होने से पानी के की समस्या उतपन्न हुई है नहर में पानी आ जाये तो आमजनता को काफि राहत मिलेगी
2 माह पूर्व में भी जल स्तर नीचे चला गया था जिसमे शिवसेना ने नहर में पानी छोड़ने का मांग किया था जिसमें नहर में पानी छोड़ा गया जिसमें जल स्तर बढ़ गया था
और पानी की समस्या से राहत मिली थी फिर उसके बाद नहर में पानी बंद कर दिया गया जिससे आज स्थिति दयनीय बनी हुई है
पानी की किल्लत से आमजन बहुत ही ज्यादा परेशान है कई किलोमीटर दूर से पानी लाके ब्यवस्था कर रहे नहर में पानी आ जाये तो आमजन व किसान भाइयो को बडी राहत मिलेगी
क्योकि नहर में पानी रहने से पीने की पानी ( बोर ) का स्तर बना रहता है
ज्ञापन देने गए शिवसैनिक पिंटू यादव (विधानसभा) अध्यक्ष, यादू साहू ब्लॉक (सचिव)
नगर (अध्यक्ष) प्रशांत दीवान , छोटे साहू युवा (नेता),भूपेंद्र पटेल सूरज यादव शिव पटेल आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button