दिग्गज फुटबॉलर पेले का आंतों के कैंसर का इलाज जारी , कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे
दिग्गज फुटबॉलर पेले को मूत्र में संक्रमण के कारण अभी कुछ और दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। साओ पाउलो स्थित अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 81 वर्षीय पेले को आंतों के कैंसर का इलाज जारी रखने के लिए 13 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में चिकित्सकों ने पाया कि वह संक्रमण से पीड़ित हैं।अस्पताल ने कहा, ‘उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।’ पिछले साल अगस्त में नियमित जांचके दौरान पेले के पेट में कैंसर का पता चला था जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई थी। उन्हें तब लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा था। पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता था। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किए जो ब्राजील की तरफ से रिकॉर्ड है।पेले को दुनिया के सर्वकालिक महानतम फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। सैंटोस, न्यूयॉर्क कॉसमॉस और ब्राजील के इस पूर्व खिलाड़ी को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इसमें कूल्हे की सर्जरी भी शामिल है, जिससे उन्हें बार-बार दर्द और चलने में परेशानी होती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button