रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में शतक लगाकर 19 वर्षीय यश ढुल ने हासिल की खास उपलब्धि
अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल ने इतिहास रच दिया है। 19 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। गुवाहाटी में दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए यश ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली। यश अब रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अलावा नारी कांट्रेक्टर (152 & 102) ने गुजरात के लिए 1952/53 में और विराग अवाते (126 और 112) ने महाराष्ट्र के लिए 2012/13 में यह कारनामा किया था।
यश ने इससे पहले पारी की शुरुआत करते हुए पहले दिन 18 चौके की मदद से 150 गेंदों में 113 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में वह 202 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यश अब रणजी ट्रॉफी के एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के सातवें क्रिकेटर बन गए हैं। आखिरी बार दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने यह कमाल किया था। रणजी ट्रॉफी की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज एसएम कादरी थी। उन्होंने 105 और 114 रन बनाए थे। बॉम्बे और वेस्टर्न इंडिया के बीच दिसंबर 1935 में खेले गए मैच में कादरी ने बॉम्बे के लिए दोनों पारियों में शतक लगाया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button