
लैलूंगा शिव मंदिर में आयोजित हुआ उपनयन संस्कार
आज दिनांक 18/2/22 को शिव मंदिर लैलूंगा में आयोजित उपनयन संस्कार कार्यक्रम में बटूक द्वय आजाद शर्मा एवं योगेश शर्मा बाकारूमा धरमजयगढ को सहयोग करने पंडित सत्यनारायण शर्मा जिलाध्यक्ष (उद्योग प्रकोष्ठ) पंडित गोकुलानंद पंडा जिलाध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ) पंडित प्रफुल्ल शर्मा जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) पंडित भवानी शंकर पंडा जिला संगठन मंत्री, पंडित सुदामा सतपथी जिला सचिव ,पंडित मनोज सतपथी जिला कोषाध्यक्ष पंडित आदित्य बाजपेयी, पंडित सतीश शुक्ला वि.खं. अध्यक्ष लैलूंगा,अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रायगढ़ द्वारा एवं आचार्य पंडित टेकराम महापात्र, पंडित गजानन महापात्र, पंडित शुभम महापात्र जी द्वारा आयोजक पंडित प्रभात शर्मा एवं पंडित ओमप्रकाश शर्मा लैलूंगा को ब्रतोपनयन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु तन मन धन से सहयोग किया गया है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button