सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra समेत भारत में तीन फोन लॉन्च
सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी एस 22 सीरीज को पेश कर दिया है इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन आते हैं, जो सैमसंग गैलेक्सी एस 22, सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा को पेश किया है कंपनी ने पहली बार एस पेन को इस सीरीज के साथ पेश किया है, जो स्क्रीन पर लिखने में मदद करता है सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज के साथ एस पेन को लॉन्च किया था और वह उसकी पहचान था सैमसंग ने एस 22 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का इस्तेमाल किया है
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 की शुरुआती कीमत 72999 रुपये (8GB RAM + 256GB),जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 76999 रुपये (8GB + 256GB) है वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस की शुरुआती कीमत 84999 (8GB + 128GB) रुपये है, जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 88999 रुपये (8GB + 256GB)है सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, वहीं एक 512 जीबी स्टोरेज का भी वेरियंट है, जिसकी कीमत 118999 रुपये है
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 के स्पेसिफिकेशन- सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और 48–120Hz तक को सपोर्ट कर सकता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए विकटस का ग्लास इस्तेमाल किया गया है. यह फोन स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
सैमसंग गैलेक्सी एस 22+ के स्पेसिफिकेशन- सैमसंग गैलेक्सी S22+ के फीचर्स सैमंसग गैलेक्सी एस 22 के जैसे ही हैं. इसमें भी स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 का इस्तेमाल किया है. अंतर की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है इसमें 4500 एमएएच की बैटरी मिलती है. यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन- सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है साथ ही इसमें 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है चौथा कैमरा भी 10 मेगापिक्सल का है इस फोन में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button