बिहार एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस में एक सीट को तीन-तीन नामों के बने पैनल, इन नेताओं ने जताई इच्छा
पटना: बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में लड़ने के अपने फैसले को कांग्रेस अमलीजामा पहनाने में जुटी है। कांग्रेस ने एक-एक सीट के लिए तीन-तीन प्रत्याशी और कहीं तो चार-चार नामों का चयन किया है। सीट वार नामों का पैनल बनाकर आलाकमान के ध्यानार्थ भेजा गया है। कांग्रेस ने चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही राजद के साथ तालमेल कर चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारने का फैसला किया था। पार्टी को उम्मीद थी सीट बंटवारे में उसे कम से कम छह से सात सीटें मिलेंगी, लेकिन राजद ने कांग्रेस को एक भी सीट देने से साफ मना कर दिया।
उसके बाद पार्टी सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। प्रदेश नेतृत्व ने सभी सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके विरुद्ध अब तक तकरीबन 40 आवेदन मिले हैं। एक सीट के लिए कहीं दो कहीं तीन तो कहीं चार-चार दावेदार खड़े हो गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कहते हैं सभी नामों पर मंथन चल रहा है। पार्टी हाईकमान का फैसला आने के बाद चयनित नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button