नक्सली प्रद्युम्न शर्मा ने दहशत से कमाई दौलत, बिहार के नक्सलियों पर भारी पड़ रहा 2022
पटना। बिहार-झारखंड के नक्सलियों के लिए 2022 भारी पड़ रहा है। पुलिस और एसटीएफ के साथ ही एनआइए और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इनके खिलाफ लगातार एक्शन ले रही हैं। शनिवार को बिहार के कम से कम तीन जिलों औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा में नक्सलियों और उनके करीबियों के ठिकानों पर एनआइए की टीम ने एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई की जद में आने वाला सबसे बड़ा नक्सली प्रद्युम्न शर्मा है, जो मूलत: जहानाबाद जिले का रहने वाला है। उसके कई करीबी भी कार्रवाई की जद में आए हैं।
इस साल 10 नक्सली व 18 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने इस साल अभी तक 18 मोस्ट वांटेड अपराधी व दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो इनामी अपराधी व एक दूसरे राज्य का नक्सली शामिल है। पुलिस मुख्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य भर में चलाए गए आपरेशन में पांच देसी हथियार और 17 कारतूस भी बरामद किया गया है। इस दौरान खगडिय़ा में अपराधियों के साथ मुठभेड़ भी हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button