निर्माणाधीन भवन ढहने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र | पुणे के यरवदा शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार रात को निर्माणाधीन इमारत के ढहने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और दो जख्मी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यहां माल के निर्माण का काम हो रहा था। अभी लग रहा कि जो सावधानियां लेनी चाहिए थीं वह नहीं ली गईं। मामले में कार्रवाई जारी है। शुरुआत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button