रायगढ़ – ▪️सहायक प्राध्यापक पद में चयनित ईश्वर साहू एवं पूजा साव को साहू-समाज ने किया सम्मानित…▪️ सेवानिवृत्त वनपाल श्री छविशंकर साहू को 4 हजार वृक्षारोपण करने के लिए किया गया सम्मानित ।▪️साहू युवा प्रकोष्ठ का तहसील स्तर पर होगा गठन।
- ✍️अमित साहू
रायगढ़: जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक कर्मा साहू सामुदायिक भवन मरीन ड्राइव रोड केलो नदी तट रायगढ़ में आयोजित की गई । साहू समाज की ओर से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित ईश्वर प्रसाद साहू एवं सुश्री पूजा साव का शाल , श्रीफल, तेलघानी स्मृति चिन्ह , फूलमाला से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ रायगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्री भरतलाल साहू , श्री रमेश साहू श्री जतिन साहू महामंत्री , श्री लालाराम साहू अध्यक्ष न्याय प्रकोष्ठ , नेतराम साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ , संजय साहू , श्री प्रेमलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ तमनार, श्री साधुलाल साहू सचिव तहसील साहू संघ बरमकेला एवं सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की पूजन अर्चन कर आरती की गई । तत्पश्चात साहू समाज के सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित ईश्वर प्रसाद साहू पुरूँगा ,धर्मजयगढ़ एवं सुश्री पूजा साव गढ़उमरिया पुसौर का सम्मान किया गया ।उनके द्वारा उपस्थित युवाओं को मार्गदर्शन दी गई उनके सफलता की संघर्ष एवं परिश्रम को कार्यक्रम में उद्बोधन किया।
▪️जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के बैठक में सभी तहसील से उपस्थित युवाओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी 2 माह में सभी तहसील एवं नगर में युवा प्रकोष्ठ का गठन करने श्री बादल साहू , नीरज साव , रितेश साव , गणेश साव युवा प्रकोष्ठ की कोर कमेटी गठित कर जिला प्रतिनिधि के उपस्थिति में प्रत्येक परिक्षेत्र से साहू युवक को शामिल कर तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय लिया गया ।
▪️सेवानिवृत्त वनपाल श्री छविशंकर साहू को 4 हजार वृक्षारोपण करने के लिए सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में श्री डिग्रीलाल साहू , श्री भरतलाल साहू , श्री लालाराम साहू , श्री जितेंद्र साहू , श्री रमेश साहू , श्री प्रेमलाल साहू , श्री साधुलाल साहू , नेतराम साहू, छबिशंकर साहू , बादल साहू, नीरज साव, गणेश साव, रितेश साव, संजय साहू , टीकाराम साहू, लक्ष्मी साहू (पार्षद), अमित साहू (गौरव दुनिया न्यूज, खरसिया) ,श्रीमति दिव्या साहू , संतोष साहू , सी एस साहू बरमकेला , बरत साहू हरि साहू , खिलेश साहू, अनिल साव, धीरेन्द्र साव(सारंगढ़) अमित साहू, आशीष साहू, चन्द्रकान्त साव, चन्द्रशेखर साव अन्य पदाधिकारी एवं स्वजातियबंधु उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन नेतराम साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ रायगढ़ ने किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला युवा प्रकोष्ठ महामंत्री गणेश राम साव दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button