गीदम स्थित कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी
दंतेवाड़ा, 17 जून 2021। जिले में कोविड महामारी के दौरान कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव कराए जाने का अत्यंत खुशी का माहौल लेकर आया है। जिले के गीदम स्थित कोविड अस्पताल में 15 जून को दो गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गर्भवती महिलाओ का प्रसव समय आने पर ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स ने पूरी सतर्कता एवं सावधानी से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, सुरक्षित प्रसव कराया। बच्चे व माताएं पूरी तरह स्वस्थ हैं। 15 जून 2021 को श्रीमती लक्ष्मी ग्राम हीरानार एवं श्रीमती वैली मड़कमी ग्राम गुडसे पटेल पारा को गीदम के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव का समय नजदीक आने पर स्टाफ नर्स प्रतिमा सुनानी एवं खुशबू झाड़ी ने पीपी किट पहनकर दोनों महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया। श्रीमती लक्ष्मी ने एक स्वस्थ बालिका को एवं श्रीमती वैली ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया। प्रसव के दौरान सुरक्षित प्रसव के लिए पूरी तैयारियां की गई थी, ताकि दोनों गर्भवती कोविड पॉजिटिव महिलाओं का प्रसव कराया जा सके। अंततः दोनों महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हुआ एवं दोनों ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button