मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान को सफल बनाने श्री दीपक सोनी ने करवाया रक्त परीक्षण
दंतेवाड़ा, 16 जून 2021। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत आज कुआकोण्डा विकासखंड के रेंगानार पंचायत के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने अपनी रक्त की जांच करवाई। जिले में राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ अभियान 15 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलाया जाएगा। इसी अभियान के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी
एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन ने अपनी रक्त की जांच करवाई। यह अभियान जिले में 31 जुलाई तक डोर टू डोर चला जाएगा। जिसने पॉजिटिव मरीजों की देखभाल एवं उपचार किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल के लिए कार्ययोजना योजना तैयार की गई है उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीपी शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस मंडल, डॉ आर एल गंगेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी कुआकोंडा डॉ भुवन विजय कुर्रे, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक संग्राम सिन्हा खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मालती नेताम, सरपंच श्रीमती सनमती तेलामी, उपसपंच श्री दारा सिंह एवं अन्य विभागीय कर्मचारी एवं मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button