शत् प्रतिशत टीकाकृत रेंगानार पहुंचे कलेक्टर श्री दीपक सोनी
पंचायत स्वास्थ्य कर्मी, जागरूकता दल को किया सम्मानित
दंतेवाड़ा, 16 जून 2021। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने रेंगानार पहुंचकर शत प्रतिशत वयस्क अर्थात् 18 प्लस और 45 प्लस की आबादी का टीकाकरण करवाने वाले पंचायत, स्वास्थ्य एवं कोरोना जागरूकता दल को किया सम्मानित। वहां के कोरोना जागरूकता दल के टीम के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। ताकि वे दूसरे ग्राम पंचायत जाकर लोगों को टीकाकरण कराने प्रेरित कर सके। आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत रेंगानार ने कोरोना संक्रमण से बचने का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे ग्राम पंचायत रेंगानार प्रदेश की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बन गई है, जहाँ 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन का प्रथम डोज शत-प्रतिशत लग चुका है। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर नकुलनार रोड पर स्थित ग्राम पंचायत रेंगानार के वोटर 310 है, जिसमें से पात्र 294 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
टीकाकरण केन्द्र कुआकोंडा में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किये गए। सभी के प्रयासों से प्रथम दिन से ही सफलता मिलने लगी। पहले ही दिन 125 व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर के थे, उन्होंने उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया। ग्राम पंचायत रेंगानार के 310 व्यक्ति में से पात्र 294 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं। श्री सोनी ने कहा कि रेंगानार पंचायत को उपहार स्वरूप 20 लाख तक की विकास कार्यों को दिया जायेगा स्वीकृति। इस मौके पर जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीपी शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस मंडल, डॉ आर एल गंगेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी कुआकोंडा डॉ भुवन विजय कुर्रे, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक संग्राम सिन्हा खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मालती नेताम, सरपंच श्रीमती सनमती तेलामी, उपसपंच श्री दारा सिंह एवं अन्य विभागीय कर्मचारी एवं मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button