उत्साह से लोगों ने लगवाई वैक्सीन, ग्राम गोर्रा में लगाए शिविर..!
रायगढ़ । गौरव दुनिया न्यूज़, जनपद पंचायत पुसौर के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोर्रा में बुधवार को उत्साह के साथ लोगों ने वैक्सीन लगवाई ।अस्पताल के अलावा गांव में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया गया, वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों ने कोरोना को हराने की बात कही । ग्राम पंचायत गोर्रा के सरपंच हेमसुन्दर पटेल के प्रयास से ग्रामीण टीकाकरण में रुचि दिखाई है,और बुधवार को गांव में 150 से अधिक लोगो ने वैक्सीन लगवाई ।
उधर जनपद पंचायत CEO नितेश उपाध्यय के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए काफी प्रचार किया था वैक्सीनेशन प्रभारी उद्धव पटेल (RMA) जगरूक करते हुए कहा कि कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है । इस वैक्सीनेशन के सराहनीय कार्य में S.K मांझी (RHO),श्रीमती नीता साव (ANM), मितानिन-लक्ष्मीन बघेल ,साबरमती महंत ,बेलास महंत,साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-मोंगरा निषाद,विद्या लहरे त्रिवेणी महंत, हीरा बर्मन दुर्गाचरण पटेल तथा सुरेन्द्र बघेल आदि मौजूद रहे ..!!
सुरेन्द्र बघेल ,
(ब्योरो चीफ रायगढ़)
गौरव दुनिया न्यूज़
मो . 9424240501
7566500085
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button