♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*▪️खरसिया में भव्य शोभायात्रा के साथ आयोजित हुआ डॉ. अंबेडकर जयंती* *▪️प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज खरसिया के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ।*

*▪️खरसिया में भव्य शोभायात्रा के साथ आयोजित हुआ डॉ. अंबेडकर जयंती*
*▪️प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज खरसिया के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ।*
*▪️डॉ. भीमराव अंबेडकर व्यावसायिक परिसर खरसिया में संपन्न हुआ भव्य कार्यक्रम जिसमें अतिथियों का प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ।*



खरसिया । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल को खरसिया में हर्षोल्लास से मनाई गई।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज खरसिया जिला रायगढ़ के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर व्यावसायिक परिसर खरसिया में डॉ. अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी (पूर्व कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, विधायक, खरसिया विधानसभा क्षेत्र), अध्यक्षता श्री कमल गर्ग जी (नगर पालिका अध्यक्ष खरसिया), संयोजक डॉ. भोजराम दीपक जी (प्रगतिशील छग. सतनामी समाज अध्यक्ष खरसिया), विशिष्ट अतिथि अवध नारायण सोनी जी (उपा.न.पा. खरसिया), राजेश अग्रवाल जी (खरसिया), श्रीमती अर्चना सिदार जी (जनपद पंचायत सदस्य खरसिया), राकेश नारायण बंजारे जी (जिला प्रवक्ता, प्रगतिशील छग सतनामी समाज, रायगढ़), तोरन लक्ष्मी जी (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, खरसिया), हर प्रसाद ढेढ़े जी (पूर्व अध्यक्ष), रामाधार बंजारे (पूर्व अध्यक्ष), अनिल खन्ना जी, मोनू यादव जी (सरपंच प्रतिनिधि, तेलीकोट), अरविंद बंजारे जी व अन्य सम्मानित अतिथियों, पार्षदगणों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम दिनांक 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को दोपहर शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। पंचशील व नीला झंडा लहराते, “जय भीम” व “बाबा साहब अमर रहे” के नारों का उद्घोष करते महात्मा गॉंधी चौक खरसिया से शोभायात्रा शहर भ्रमण के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर परिसर खरसिया पहुँची। परिसर में सर्वप्रथम बाबा साहब के विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व “जय भीम” के नारे लगाए गए।
मंचीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ। रात्रि 09:00 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में लगातार उत्साह बना रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन राम नारायण भारद्वाज (पूर्व उपाध्यक्ष) द्वारा किया गया।
शोभायात्रा व कार्यक्रम में मनीराम सोनी प्रधान पाठक, श्याम कुमार बंजारे, लोचन बंजारे, केशव खंडेल प्रधान पाठक, वैद्यराज रोहन भारद्वाज, सदानंद बंजारे, जागेश पेंटर व आकाश दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम में अशोक जॉंगड़े, कांशीराम सिदार, राजेन्द्र बॉंधे, प्रकाश बंजारे, पवन जाटवर, प्रेमलाल भारद्वाज, गुरूदयाल भारद्वाज, अलेख प्रकाश, डिलाम्बर सोनी, प्रो. टंडन, महेश्वर प्रसाद, दिनेश बंजारे, कोमल जोशी, चंद्रमणि बंजारे, सुंदर कुर्रे, अनिल कुर्रे, अहिल्या, संतलाल राठिया सरपंच, झनक राम सोनी, तेजराम रात्रे, होरीलाल रात्रे, हलधर बंजारे, नारायण भारद्वाज, गौतम सोनी, संतोष दास महंत, शांति बाई दीपक, भूरी भाई पंकज, नर्मदा दीपक, बोदरा कुर्रे, रिया लक्ष्मी, भुमिका पंकज, अक्षय लहरे, भरत मौहापाली, मोहन लाल, पदम, दिलेश्वर भारद्वाज, राजेन्द्र बॉंधे, छत्तु, संतराम, रोहित रात्रे, राधा, पूर्णिमा, श्रुति, नेहा, वर्षा, भावना, साहिल, सुभम, समीर, श्रेया, निमिषा, निशा, दिव्या, भावेश, ललित, जगबन्धु चौहान, धनेश्वर, सतीश पटेल, निरंजन चौहान, गजेन्द्र, रामलाल सिदार, भोजराम गुरूजी पुरैना, पूजा जायसवाल पत्रकार, अमित साहू पत्रकार, पुरूषोत्तम गुप्ता प्रधान पाठक, प्रेम ठाकुर सहित फूलबंधिया, छोटे डूमरपाली, तेलीकोट, औरदा, कुनकुनी, मौहापाली, जैमुरा, बासनपाली, महका, पुरैना, चारपारा, घघरा, मदनपुर, अंजोरीपाली, बरगढ़, करूमौहा, करपीपाली, चपले, फगुरम, अड़भार, सक्ती से सैकड़ो लोग शामिल हुए जिन्होंने आयोजन को सफल बनाया।
संगठन के अध्यक्ष डॉ. भोजराम दीपक, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोरन लक्ष्मी व सभी पदाधिकारियों द्वारा जयंती आयोजन में सम्मिलित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी माताओं-बहनों व नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129