
▪️पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने अध्यक्ष कमल गर्ग एवं नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी लगे रहे सारी रात
▪️पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने अध्यक्ष कमल गर्ग एवं नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी लगे रहे सारी रात
खरसिया/ नगर वासियों की मूलभूत आवश्यकताओं को दूर करने के लिए कृत संकल्पित नगर सरकार पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने सप्लाई के टूटे हुए मेन पाइपलाइन में सुधार करने गर्मी में पानी की बर्बादी रोकने के लिए अध्यक्ष कमल गर्ग और उपाध्यक्ष बंटी सोनी की अगुवाई में सीएमओ विक्रण भगत सहित सभी कर्मचारी सारी रात लगे रहे जिसका सुखद नतीजा रहा कि सुबह 7 बजे संपूर्ण खरसिया नगर में पानी की सप्लाई बिना किसी बाधा के की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि खरसिया नगर वासियों ने मुझे सेवा के लिए चुना है और मैं उनकी सेवा के लिए 24 घंटे प्रतिदिन लगा हुआ हूं। पद्मावती हॉस्पिटल के सामने वर्षों से टूटे हुए मेन पाइपलाइन जिसकी वजह से वहां एक छोटा तालाब निर्मित हो गया था और पानी की बर्बादी हो रही थी जिसकी वजह से पेयजल में गंदा पानी आने की भी आशंका बनी हुई थी सर्वप्रथम वहां से पानी खाली करवाया गया फिर जेसीबी के माध्यम से गड्ढा करवाया गया पाइपलाइन के ऊपर एक और पाइप होने की वजह से गैस कटर वाले को बुलवाया गया साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई ऊपर की पाइपलाइन को गैस कटर से काटा गया तत्पश्चात मेन पाइपलाइन जिसमें की बड़ा छेद हो गया था उसे क्लेम बांधकर पूरी तरह दुरुस्त किया गया, पाइपलाइन की मरम्मत होने के बाद पेयजल में गंदा पानी आने की आशंका भी खत्म हुई और पानी की बर्बादी जो कि विगत कई वर्षों से हो रही थी को भी रोकने में हम सफल रहे।
कमल गर्ग ने आगे कहा कि नगर की पेयजल समस्या को जड़ से खत्म करना एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता में है, वर्षों से जाम पड़े हुए बड़े-बड़े नाले और नालियों की सफाई प्रतिदिन मोहल्लों के हिसाब से कमांडो की टीम बनाकर की जा रही है आने वाले बारिश से पहले खरसिया नगर की सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी इसका सु:खद परिणाम नगर वासी नगर के प्रबुद्ध जनों मेरे भाइयों बहनों को भी पहले से बेहतर पेयजल एवं सफाई स्वच्छता में परिवर्तन नजर आ रहा होगा अगले चरण में नगर की सभी तालाबों की सफाई एवं शहर को प्रदूषण मुक्त करने धूल रहित करने के प्रयास किए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button