*▪️धर्मनगरी खरसिया में साहू परिवार द्वारा संगीतमय हरिवंश पुराण कथा का भव्य आयोजन।* *▪️दिनांक 4 से 12 दिसंबर 2024 स्थान- सिंधी कॉलोनी के पास, समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक।*
*🌍गौरव दुनिया न्यूज🌍*
*▪️धर्मनगरी खरसिया में साहू परिवार द्वारा संगीतमय हरिवंश पुराण कथा का भव्य आयोजन।*
*▪️दिनांक 4 से 12 दिसंबर 2024 स्थान- सिंधी कॉलोनी के पास, समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक।*
खरसिया/ धर्म नगरी खरसिया में साहू परिवार द्वारा माँ शारदा एवं राधारमण लाल की महती कृपा से संगीतमय हरिवंश पुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री हरिवंश पुराण कथा का भव्य आयोजन दिनांक 4 से 12 दिसंबर 2024 स्थान- सिंधी कॉलोनी के पास, समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है, जिसमें आप हरि भक्त कथा रसपान हेतु सपरिवार सादर आमंत्रित है, अतः इस पावन अवसर पर पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने ।
कार्यक्रम विवरण:
▪️दि. 4 दिसंबर बुधवार को भव्य कलश यात्रा (अपरान्ह 3 बजे)
▪️दि.5 दिसंबर,गुरुवार को कथा महात्म्य,
▪️दि.6 दिसंबर, शुक्रवार को हरिवंश पर्व कथा का वर्णन
▪️दि.7 दिसंबर, शनिवार को यदुवंश वर्णन
▪️दि.8 दिसंबर,रविवार को विष्णु पर्व, श्री कृष्ण जन्मोत्सव
▪️दि.9 दिसंबर,सोमवार को बाल लीला, गोवर्धन, रूक्मणी मंगल
▪️दि.10 दिसंबर, मंगलवार को भविष्य पर्व, प्रभु लीला वर्णन
▪️दि.11 दिसंबर, बुधवार को भविष्य पर्व, अन्य लीला, कथा विश्राम
▪️दि.12 दिसंबर,गुरुवार को तुलसी वर्षा, सहस्त्रधारा स्नान, भंडारा
कथा व्यास:
पंडित मुकेश द्विवेदी
यज्ञाचर्य :
पं. विशाल त्रिवेदी परसदा
सहयोगाचार्य :
पं. दुर्गा प्रसाद पाण्डेय
विनीत – श्री बिहारीलाल साहू – स्व. लक्ष्मी साहू खरसिया
मो.- 9977680271,9827892242,9827892323
स्वागतोत्सुक – समस्त साहू परिवार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button