▪️छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, रायगढ़ और जशपुर जिले के पर्यवेक्षक बने भूपेंद्र सवन्नी
▪️छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, रायगढ़ और जशपुर जिले के पर्यवेक्षक बने भूपेंद्र सवन्नी
गौरवदुनिया न्यूज– रायपुर- छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पार्टी के जिला अध्यक्षों के चुनाव, सदस्यता और मनोयन के लिए 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
ये सभी 17 पर्यवेक्षक प्रदेश चुनाव अधिकारी के सहयोग से स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे।
इन पर्यवेक्षकों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संबंधी चुनावी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी पर्यवेक्षकों को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किसे मिली कहां जिम्मेदारी
रजनीश कुमार सिंह को कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
राजा पांडे को बस्तर, कोंडागांव
सौरभ सिंह को कोरबा, सूरजपुर
भूपेन्द्र सवन्नी को रायगढ़, जशपुर
अनुराग सिंह देव को दुर्ग, भिलाई
रामजी भारती को महासमुंद, गरियाबंद
संजय श्रीवास्तव को बलौदाबाजार, धमतरी
जगदीश (रामू) रोहरा को कवर्धा, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
भरत लाल वर्मा कोकांकेर, बालोद
विकास मरकाम को नारायणपुर, सुकमा
भीमसेन अग्रवाल को राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
शंकर लाल अग्रवाल को बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
निरंजन सिन्हा को मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़
नारायण चंदेल को रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण
रामसेवक पैकरा को जांजगीर-चांपा, सक्ती
अशोक बजाज को बीजापुर, दंतेवाड़ा
नरेश नंदे को सरगुजा, बलरामपुर
मुख्यालय प्रभारी का बयान:– जिला पर्यवेक्षक नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहेरा ने कहा कि इन नियुक्तियों से पार्टी की संगठनात्मक क्षमता और चुनावी रणनीति को बढ़ावा मिलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button