▪️रायगढ़: वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, प्रबंधन पर उठे सवाल।
▪️रायगढ़: वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, प्रबंधन पर उठे सवाल।
रायगढ़:
रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। ग्राम पोता (मालखरौदा, सक्ति) निवासी छात्रा दो दिनों से सर्दी-बुखार से पीड़ित थी। सोमवार सुबह बाथरूम में बेहोश मिली छात्रा को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, छात्रा की मौत स्कूल परिसर में ही हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। घटना के बाद स्कूल ने अचानक छुट्टी की घोषणा कर दी और प्री-बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दीं। पुलिस को प्रबंधन की ओर से कोई सूचना न मिलने पर पारदर्शिता और मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। जूटमिल थाना पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
घटना ने वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधन प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह स्कूल अपनी हाईटेक सुविधाओं और महंगे फीस के लिए जाना जाता है, लेकिन इस तरह की लापरवाही ने उसकी साख पर बट्टा लगा दिया है।
जिंदल हॉस्पिटल में परिजनों और अस्पताल के बीच विवाद की भी खबर है। परिजन छात्रा का शव लेकर गृह ग्राम चले गए। पुलिस ने मालखरौदा थाने को सूचना देकर जांच के लिए टीम भेजी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button