▪️खरसिया विधानसभा के ग्राम पंचायत रक्शापाली में पंच और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त। ▪️विकास कार्यों के लिए स्वीकृत मूलभूत राशि, 14 वा वित्त राशि,मनरेगा राशि एवं अन्य मद राशि के गमन का लगाया आरोप। ▪️ग्रामीणों ने अधूरे पड़े विकास कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने,उचित कार्यवाही की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
▪️खरसिया विधानसभा के ग्राम पंचायत रक्शापाली में पंच और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त।
▪️विकास कार्यों के लिए स्वीकृत मूलभूत राशि, 14 वा वित्त राशि,मनरेगा राशि एवं अन्य मद राशि के गमन का लगाया आरोप।
▪️ग्रामीणों ने अधूरे पड़े विकास कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने,उचित कार्यवाही की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
खरसिया/ खरसिया विधानसभा के ग्राम पंचायत रक्शापाली में पंच और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत रक्शापाली में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत मूलभूत राशि, 14 वा वित्त राशि,मनरेगा राशि एवं अन्य मद में आये विकास कार्यों के राशि के गमन का आरोप लगाया गया है।
आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पंचायत भवन मरम्मत कार्य शासकीय भवन आदि का मरम्मत कार्य, मत्स्य पालन हेतु राशि, तालाब पचरी साफ सफाई कार्य, नाली निर्माण,नाली निर्माण सलिहाभाटा गौठान पर नोपेड निर्माण कार्य आदि अनेक कार्य अधूरे पड़े हैं और राशि का आहरण कर लिया गया है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पूर्व में उच्च अधिकारियों से शिकायत कर उचित कार्यवाही हेतु मांग की गई थी, जिसमें जांच भी हुई और जांच कमेटी द्वारा जांच प्रतिवेदन पर बहुत जगह गड़बड़ियां पाया गया लिखा गया है, लेकिन राशि का उल्लेख नहीं किया है,रोकड़ पंजी पर स्पष्ट नहीं होने कारण राशि का उल्लेख कर पाना संभव है बोलकर लिख दिया गया।
गांव की भोली भाली जनता ने गांव के मूलभूत विकास को देखते हुये मांग किए है की गांव में अधूरे पड़े विकास कार्य बिना किसी विलंब के अतिशीघ्र पूर्ण हो, पूर्व में आहरित राशि पंचायत फंड में जमा की जाए और जो जो अधिकारी कर्मचारी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है उस पर ठोस कार्यवाही हो, नहीं तो आगामी दिनों पर उग्र आंदोलन करने की बात कही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button