*खरसिया में बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया गया प्रकाश पर्व।* *निकाला गया भव्य शोभा-यात्रा, विभिन्न जगहों पर हुआ भव्य स्वागत।*
*खरसिया में बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया गया प्रकाश पर्व।*
*निकाला गया भव्य शोभा-यात्रा, विभिन्न जगहों पर हुआ भव्य स्वागत।*
खरसिया/ सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव साहिब का 555 वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा भोर में ही प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में युवा, महिला तथा बच्चों सहित बुजुर्गों की भागीदारी रही। वहीं पूरे विधि विधान से सिंधी गुरुद्वारा में अरदास की गई तथा दोपहर को भव्य लंगर का आयोजन किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष देवानंद धमवानी, संरक्षक श्रीचंद रावलानी, डॉ.श्रवण श्रीवानी सहित सिंधी पंचायत के समस्त सदस्यों तथा युवाओं ने लंगर में आने वाले भक्तों का स्वागत किया, परसादी खिलाई। वहीं देर शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गुरु नानक देव साहिब के गीतों से समूचा नगर गूंजायमान और भाव-विभोर हो गया। शोभा यात्रा में युवाओं तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष देवानंद धमवानी, लाली अंबवानी (कल्लूमल), दिनेश अंबवानी ने लंगर व शोभायात्रा में आए सभी भक्तों का आभार और पूरे नगरवासियों के लिए गुरु नानक देव साहिब की जयंती पर बधाई व मंगलकामनाएं की हैं।
शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पोस्ट ऑफिस रोड़ में रावलानी परिवार श्री चन्द रावलानी,टिंकू रावलानी,मनीष रावलानी, सुमित रावलानी व अन्य बंधुओं द्वारा शोभायात्रा का मीठा, नमकीन, जूस से भव्य स्वागत किया गया और भाजपा कार्यालय के सामने छाया विधायक महेश साहू, सतीश अग्रवाल, राधे राठौर, अमित साहू, उमाशंकर शर्मा, चीनू शर्मा, नवीन अग्रवाल, सरिता सहिष व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर व पुष्प माला अर्पित कर भव्य स्वागत किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button