♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

▪️खरसिया तहसील क्षेत्र के ग्राम राजघट्टा के राजकुमार खड़िया बने सब इंस्पेक्टर…। ▪️राजकुमार की इस चमकीली सफलता से परिवार, गुरुजन, दोस्त और ग्राम समेत पूरे अंचल में हर्ष का माहौल है…।

▪️खरसिया तहसील क्षेत्र के ग्राम राजघट्टा के राजकुमार खड़िया बने सब इंस्पेक्टर…।
▪️राजकुमार की इस चमकीली सफलता से परिवार, गुरुजन, दोस्त और ग्राम समेत पूरे अंचल में हर्ष का माहौल है…।




खरसिया (गौरव दुनिया न्यूज न्यूज़)/ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 2018 में बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील के ग्राम रजघटा से राजकुमार खड़िया, (पिता मालिक राम खड़िया, माता श्रीमती दूजबाई खड़िया) का चयन उपनिरिक्षक प्लाटून कमांडर के पद पर हुआ है। राजकुमार अपने चयन का श्रेय अपने परिवार के साथ दोस्तों और गुरुजनों देते हैं।

एक साधारण किसान परिवार के छोटे से गाँव से निकलकर राजकुमार परिवार और दोस्तों के सहयोग से बिलासपुर तैयारी करने पहुंचे। सीजी पीएससीकी तैयारी करते हुए छग सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में फॉर्म भरे। फिर वर्षों के संघर्षो के बाद भर्ती के कई चरण उत्तीर्ण करते हुए सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर संवर्ग में उनका चयन हुआ है। भर्ती के बीच ही सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा में भी चयन हुआ, लेकिन इंटरविव कालिंग नहीं हों पाया।

हाल ही में अगस्त 2024 में संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म इंद्रावती भवन अटल नगर, नवा रायपुर में माइनिंग कांस्टेबल के पद पर कार्यरत होते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित हुए। आंदोलनों, कोर्ट की लड़ाई के बीच पढ़ाई में फोकस करते हुए कई एग्जाम में १-२ नंबरों से चूके भी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। हारा वही है जो लड़ा नहीं, वाक्य को चरितार्थ करते हुए मेहनत जारी रखा और अंततः सब इंस्पेक्टर भर्ती में सफलता हासिल की।
राजकुमार की इस चमकीली सफलता से पुरे परिवार, गुरुजन, दोस्त और ग्राम समेत पूरे खरसिया अंचल में हर्ष का माहौल है।

▪️गौरव दुनिया न्यूज की तरफ से एस आई राजकुमार खड़िया को अनंत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं…🌹

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129