सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध
रायगढ़। विकासखंड लैलूंगा के दूरस्थ अंचल में रहने वाले गर्भवती महिलाओं के लिये स्वास्थ्य सुविधा में बड़ी राहत मिली है। जिसके तहत आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी) मशीन का उद्घाटन किया गया। जिससे अब वहां की महिलाओ को लंबी दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी और गर्भवती महिलाओं को शारीरिक रूप से आराम मिलने के साथ समय की बचत एवं आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी। सीएचसी लैलूंगा में हाई रिस्क वाली (उच्च जोखिम वाली महिलाओं का समय रहते अपने प्रसव की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व पौष्टिक आहार, नियमित दवाईयां आराम करने की सलाह दी जाती है। इसके लिये डॉ. कुन्ती चौधरी स्त्रीरोग विशेषज्ञ को प्रत्येक माह के 24 तारीख को निर्देशित किया गया है जिससे लैलूंगा क्षेत्र में गर्भवती माताओं को इसका लाभ प्राप्त हो सकें। आज उद्घाटन के पश्चात 13 महिलाओं का सोनोग्राफी किया गया है। सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से लैलूंगा के दूरस्थ अंचलों के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button