विधायक देवेन्द्र यादव की रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ाई गई
रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर रायपुर जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। बलौदाबाजार कोर्ट ने 3 सितंबर तक के लिए उनकी रिमांड बढ़ा दी है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि जिले के गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफ ा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में आसामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की थी। जैतखाम में तोडफ़ ोड़ की घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं राज्य सरकार ने पहले ही जैतखंभ तोडफ़ोड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे। इस घटना को लेकर बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान प्रदर्शन के पूर्व विधायक देवेंद्र यादव पर वहां होने तथा हिंसा भडक़ाने का आरोप लगा है। इस मामले में सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button