25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा-रायपुर। छत्तीसगढ़ में माओवादी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण कुल 29 लाख के इनामी सहित 25 नक्सलियों ने बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण किया।इनमें शामबती मडक़म (इनाम 8 लाख), ज्योति पूनेम (8 लाख), महेश तेलम (8 लाख), विष्णु करटम ऊर्फ मीनू (3 लाख),जयदेव पोडियाम (1 लाख), गुडडु ककेम (10,000), सुदरू पूनेम (10000), सन्नू पोडिय़ाम, बासू पोडिय़ाम, मोटूराम तेलम, सोमारू तेलम,सोमलू पोटाम, राजू वंजाम, सुखराम तेलम, आयतु तेलम, संतोष तेलम ऊर्फ धोबीराम, बिज्जू तेलम, राकेश फरसीक, बुदरू पूनेम, कोया पूनेम ऊर्फ सुखराम, सांतो पूनेम, छोटू पोटाम ऊर्फ जोम्मा, सुक्कु कुडियम, पाकलू पूनेम एवं रमेश अवलम शामिल हैं।आत्मसमर्पण के पश्चात उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button