♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई व्यापम की प्रयोगशाला सहायक एवं तकनीशियन की परीक्षा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 25 अगस्त 2024 को दो पाली में प्रात: 10 से दोपहर 12.15 बजे तक प्रयोगशाला सहायक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक प्रयोगशाला तकनीशियन के लिये भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें रायगढ़ जिले में सुबह की पाली में 21 परीक्षा केंद्र प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के लिये एवं शाम की पाली में 17 परीक्षा केंद्र प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा के लिये बनाये गये थे। उपरोक्त परीक्षाओ में जिले में सुबह की पाली हेतु निर्धारित 21 परीक्षा केंद्रों में कुल 6223 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2550 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3673 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह शाम की पाली में निर्धारित 17 परीक्षा केंद्रों में कुल 4767 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमे 1850 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2917 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही दोनो पालियों में सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिये सभी परीक्षा केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से एव समन्वयक संस्था की ओर से ऑब्ज़र्वर नियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण के लिये नरेंद्र कुमार चौधरी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एवं शैलेन्द्र कुमार कर्ण प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायकेरा के नेतृत्व में गठित 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129