▪️ खेल प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद – वर्षा बंसल
▪️खेल प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद – वर्षा बंसल
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
सारंगढ़ (गौरव दुनिया न्यूज)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने किया। उनके मार्गदर्शन में विभिन्न खेल हुआ। कलेक्टर के सभाग्रह में अतिरिक्त कलेक्टर वर्षा बंसल ने प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
सभा गृह में वर्षा बंसल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में प्रथम अवसर था जो नन्हे खिलाड़ियों को इस प्रकार की खेल सुविधा मिली। यह शिविर नन्हे और युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत लाभप्रद है। अगले सत्र से इसे और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। सभी खिलाड़ी अपना अभ्यास निरंतर जारी रखें, साथ ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले खेल प्रशिक्षक, खेल संगठनों से जुड़े अनुभवशील वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल सहयोगी सभी को बधाई, जिन्होंने भीषण गर्मी में भी इन बच्चों को समय दिया और प्रशिक्षण दिया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार ने अभिवादन करते हुए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का विशेष आभार जताते हुए शिविर को खेल और खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर बताया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी वर्षा बंसल एवं सारंगढ़ एसडीम, जिले के खेल अधिकारी, खेल प्रशिक्षक, सहयोगी, नन्हे खिलाड़ियों व मीडिया का विशेष आभार जताया। बरमकेला के बीईओ नरेश चौहान ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ की, साथ ही बरमकेला अंचल में खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर बधाई भी दी।
वहीं खेल संगठन के अध्यक्ष और पत्रकार गोल्डी नायक ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि जिले में यह पहला अवसर था, जहां विभिन्न खेलों के शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। इसके लिए कलेक्टर एवं खेल व युवा कल्याण विभाग बधाई के पात्र हैं। यह प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र नन्हे खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों के मनोबल को बढ़ाएगा। प्रशिक्षण के दौरान खेल सुविधाओं को लेकर खिलाड़ियों ने जो खेल मैदान और अन्य खेल सुविधाओं की बात रखी, आशा है जिला प्रशासन उस पर विशेष पहल करेगा। सारंगढ़ से क्रिकेट में भूमि मैत्री के चयन और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button