▪️ लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल लौटे बच्चे, डा. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी चौक इस्थित आत्मानंद स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
▪️लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल लौटे बच्चे, डा. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी चौक इस्थित आत्मानंद स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
खरसिया। लंबी छुट्टियों के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल का रुख किया। ऐसे में प्रत्येक स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षाधिकारी , प्रिंसिपल शाला अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सरस्वती पूजन एवं द्वीप प्रजवलित कर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का समस्त अतिथियों ने तिलक लगाकर एवं न्योता भोज करवा कर सत्कार किया। साथ ही पाठ्यपुस्तक भी प्रदान किया गया। पश्चात 2024 में समस्त कक्षाओ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षाधिकारी एवं समस्त अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल आने एवं विद्याअध्धन में रुचि रखने हेतु प्रेरित किया। साथ ही शाला अध्यक्ष अवधनारायण सोनी जी ,विशिष्ट अतिथि सतीश अग्रवाल जी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अंत में प्रिंसिपल नागवंशी जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आनंद अग्रवाल जी, साहिल शर्मा जी, राधे राठौर जी ,ललित राठौर जी , विकास जायसवाल जी सहित हाई मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालको की उपस्थिति रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button