▪️ संकुल केन्द्र गेरवानी में दिव्य उत्सव के रूप में मना शाला प्रवेशोत्सव
▪️संकुल केन्द्र गेरवानी में दिव्य उत्सव के रूप में मना शाला प्रवेशोत्सव
रायगढ़ (गौरव दुनिया न्यूज)। संकुल केंद्र गेरवानी के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक शाला देलारी, प्राथमिक शाला गेरवानी, प्राथमिक शाला नवीन गेरवानी, प्राथमिक शाला पाली, प्राथमिक शाला शिवपुरी, माध्यमिक शाला देलारी, माध्यमिक शाला गेरवानी में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रवेश उत्सव में शाला प्रबंध समिति के सदस्य एवं पालक समिति का विशेष सहयोग रहा।
प्रवेश उत्सव के दौरान सभी बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाते हुए स्वागत किया गया। सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक वितरण एवं गणेश वितरण किया गया। शाला खुलने के प्रथम दिवस सभी विद्यालय में न्योता भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया। न्योता भोजन में छात्रों को खीर, पुड़ी एवं मिठाई का वितरण किया गया।
प्राथमिक शाला देलारी समस्त स्टाफ प्रधान पाठक भीखम सिंह सिदार, गोपाल प्रसाद चौहान, श्रीमती स्वाति खलखो द्वारा चावल, दाल, मटर, पनीर की सब्जी एवं मिठाई का वितरण किया गया। नवप्रवेशी छात्रों को कापी, पेंसिल एवं स्कूल बैग का भी वितरण किया गया।
वहीं गेरवानी शिवपुरी के स्कूलों में गेरवानी की ऊर्जावान सरपंच चमेली सिदार, अभिभावक गण, गणमान्य नागरिकों और स्कूल स्टाफ सभी ने मिलकर शाला प्रवेश उत्सव को दिव्य दिवस के रूप में मनाते हुए यादगार बना दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button