▪️ धान बीज के लिए भटकने मजबूर हैं धरतीपुत्र
▪️धान बीज के लिए भटकने मजबूर हैं धरतीपुत्र
सरिया (गौरव दुनिया न्यूज)। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील क्षेत्र में इन दिनों सरना धान के बीज को लेकर किसान भटक रहे हैं। सेवा सहकारी समिति सरिया सहित क्षेत्र के अन्य समितियाँ में भी सरना धान बीज एक सप्ताह से खत्म है। निजी दुकानों में सरना धान बीज उंचे दामों में बिकने से मध्यम व लघु वर्ग के किसान इसे अपने बजट से बाहर बता रहे हैं।
किसानों का कहना है कि समय पर सरना धान का बीज न मिलने से किसान परेशान हैं। धान की खेती यहां किसानों के लिए आजीविका के साथ-साथ आर्थिक प्रगति का भी एक माध्यम है। इस खेती में किसान अपना पूरा की जी जान लगा देता है। विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे किसानों के लिए एक दोहरा संकट यह है कि सरिया तहसील क्षेत्र में इन दिनों सरना धान बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
आंचलिक किसान संघ के अध्यक्ष मोहन पटेल ने बताया कि सेवा सहकारी समितियां के गोदाम पर सरना धान बीज खत्म है। निजी दुकानों में अधिक दाम देकर खरीदने पर किसानों की लागत बढ़ेगी। दूसरा यह कि बीज असली है या नकली, इसकी कोई भी गारंटी नहीं है। इधर जिला प्रशासन किसानों से अपील से बार-बार अपील कर रहा है कि किसान प्रमाणित बीज का उपयोग करें। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी सेवा सहकारी समितियां में सरना धान बीज की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं।
मोहन पटेल ने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति जिम्मेदारों का उदासीन होना गंभीर विषय है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को धान के बीज की उपलब्धता को लेकर सार्थक प्रयास करना चाहिए। देर से बीज उपलब्ध होने पर खेती पीछे जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button