▪️ मां-बाप बंद है जेल में, नाबालिग बेटी की होटल संचालक ने लूट ली आबरू
जशपुर (गौरव दुनिया न्यूज)। जेल में निरुद्ध अपने मां-बाप से मिलकर घर लौट रही नाबालिग बाला से होटल संचालक द्वारा काम दिलाने के बहाने दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने चंद घंटों में दुष्कर्मी होटल संचालक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 17 वर्षी
या नाबालिग लड़की ने चाईल्ड लाईन जशपुर के साथ 20
जून को सिटी कोतवाली जशपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके
मां-पिता किसी प्रकरण में जेल में बंद हैं
।
वह 1
जून को अपने
मां-पिता से मिलने के लिये अपने गांव से जशपुर
गई थी
। जेल में मिलने के पूर्व वह बिस्किट खरीदने हेतु कचहरी काम्पलेक्स जशपुर के प्रतिक्षालय में बने एक दुकान में गई
। बिस्किट खरीदने के उपरांत वहीं पर बैठी थी
।
इसी दौरान वहां उससे होटल संचालक मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा मिला एवं आने का कारण पूछा तो नाबालिग लड़की ने उसे बताई कि छोटा-मोटा घरेलू कार्य तलाश रही हूं
।
मनोज कुमार गुप्ता ने अपने घर एवं होटल में कार्य करने के लिये व्यक्ति की आवश्यकता होना उसे बताया, जिस पर प्रार्थिया द्वारा कार्य करने में हाॅं कहने पर
1 जून को उसके होटल में जाकर कार्य करने लगी
। रात करीबन 8 बजे होटल बंद करने पर मनोज कुमार गुप्ता ने प्रार्थिया को अपने साथ घर में ले जाकर एक रूम में रखा। दूसरे दिन भी होटल में काम करने के उपरांत प्रार्थिया उसके घर जाकर अपने रूम में सो रही थी
। रात लगभग 11 बजे मनोज कुमार गुप्ता इसके रूम में आकर इसके मुँह को बंद कर जबरन दुष्कर्म किया
। उसके बाद 3
जून को भी अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
ऐसे में 10
जून को जशपुर से यह अपने घर गई एवं वापस 15
जून को वापस जशपुर में आकर घूम रही थी
।
इसी दौरान चाईल्ड लाईन की टीम द्वारा उससे घूमने का कारण पूछताछ करने के उपरांत अपने साथ ले गये एवं विस्तृत काउंसलिंग किये।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मनोज कुमार गुप्ता के विरूद्ध धारा 376
(2)(एन) भादंसं एवं 4, 5, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल दबिश देकर मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया
। पूछताछ में उ
सने अपराध को घटित करना स्वीकार किया। अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा
(52 साल
) निवासी खजांची टोली जशपुर नगर
के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे विगत दिनों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स.उ.नि. बैज
यंती किण्डो, आर. बसंत खुंटिया, आर. राजीव लकड़ा, आर. भरत साहू का सराहनीय योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button