▪️ संस्कार स्कूल की यामी कत्थक में ओवर ऑल बेस्ट
▪️संस्कार स्कूल की यामी कत्थक में ओवर ऑल बेस्ट
ओड़िशा के पुरी में हुई राष्ट्रीय कत्थक नृत्य प्रतियोगिता
रायगढ़ (गौरव दुनिया न्यूज)। ओड़िशा के जगन्नाथपुरी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में रायगढ़ के संस्कार पब्लिक स्कूल की क्लास 1 की नन्हीं छात्रा यामी वैष्णव ने शानदार प्रस्तुति कर ओवर ऑल बेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि जोड़ी के साथ नृत्य में द्वितीय स्थान दीप देववंशी के साथ प्राप्त किया।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा सहित छत्तीसगढ़ के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी कला को प्रस्तुत किया। इसमें संस्कार पब्लिक स्कूल की यामी वैष्णव कक्षा 1 की छात्रा ने भी अपने कला का मुजाहिरा पेश कर न केवल लोगों की ताली, बल्कि उनका मन तक जीत लिया। नन्हीं कलाकार के पिता रूद्र वैष्णव एवं माता प्रीति वैष्णव संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए प्रशिक्षक हैं।
अल्पायु में ही संगीत के क्षेयर में ऊंची उड़ान भरने वाली यामी वैष्णव की इस गर्वीली सफलता से संस्कार पब्लिक स्कूल के साथ साथ परिवार एवं जिले का भी नाम रौशन हुआ है। संस्था के प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित संपूर्ण स्टाफ एवं पालकगण ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button