प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुए मनोज मुंतशिर शुक्ला, बोले- ‘पता नहीं कितनी सुहागिनों की मांगे उजड़ गईं’
22 जनवरी का दिन पूरे भारत के लिए बेहद खास है। कुछ ही पलों में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होने वाला है। इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी सहित कई स्टार्स अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसी बीच ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग के लिए चर्चा में आए मनोज मुंतशिर शुक्ला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
22 जनवरी के महत्व को समझाते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा- ”22 जनवरी ये वो तारीख है, जो अपने आप चलकर हमारे पास नहीं आई है। हमने अपने बलिदानों के बल पर कमाई है। पता नहीं कितनी सुहागिनों की मांगे उजड़ गईं। पता नहीं कितनी बहनों की राखियां भाई की कलाई को तरसती रह गईं। पता नहीं कितने पिताओं ने अपने बेटों की जलती चिताएं देखी हैं। तब हमें 22 जनवरी देखना नसीब हो रहा है। जय श्री राम।
बता दें कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस खूबसूरत मंजर को देखने के लिए देश-विदेश से लोग राम नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button