‘बीजेपी ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक स्वरूप दिया…‘, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूर्व सीएम का बड़ा बयान
भोपाल। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी राम मय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 500 साल का इंतजार कर रहे रामभक्तों का सपना पूरा कर दिया है। वहीं पीएम मोदी ने पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर कर पूजन किया। बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है।
वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स हैंडल पर कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button