MP के CM मोहन यादव ने पोस्ट किए वीडियो, लिखा-आ ही गए रघुनंदन
भोपाल। अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किए हैं।
उल्लेखनीय है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव ओरछा के श्रीरामराजा सरकार मंदिर में भी मनेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शामिल हुए हैं। देर शाम बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीप प्रज्जवलित कर दीपावली जैसा त्यौहार आज मनाया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पुनीत दिवस का आरंभ यहां तुलसी मानस भवन स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा- अर्चना कर किया।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लिखा- सुमन बृष्टि नभ संकुल भवन चले सुखकंद।
चढ़ी अटारिन्ह देखहिं नगर नारि नर बृंद॥
बस कुछ ही क्षण शेष। अपने सुंदर मंदिर में शोभायमान होंगे भगवान श्री रामलला। ।। जय श्री राम ।।
आ ही गए रघुनंदन
एक अन्य वीडियो पर मुख्यमंत्री ने लिखा- आ ही गए रघुनंदन, सजवा दो द्वार-द्वार, स्वर्ण कलश रखवा दो, बंधवा दो बंधन वार।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button